PM Shri School Jashpur Recruitment 2025 : पीएमश्री विद्यालय जिला जशपुर में रिक्त पदों की सीधी भर्ती, देखे

PM Shri School Jashpur Recruitment

PM Shri School Jashpur Recruitment 2025 : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/2052/समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2025 रायपुर दिनांक :- 30.06.2024 के तहत जिले में संचालित निचे वर्णित पीएमश्री विद्यालयों में अशंकालीक योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक का चयन किया जाना है। इस हेतु दिनांक 14.08.2025 तक आवेदन पत्र सम्बंधित शाला में उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

आयु सिमा PM Shri School Jashpur Recruitment

आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2025

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पीएमश्री स्कूल के नाम एवं यूडाईस कोड रिक्त पद संख्या मानदेय रूपये प्रतिमाह आवेदन जमा करने हेतु पता
पीएमश्री शासकीय कन्या आश्रम प्राथमिक शाला कांसाबेल – 2203080210801 पद10,000 /- रुप्रधान पाठक, पीएमश्री शा. क.आ.प्रा. शाला कांसाबेल, विकासखंड-कांसाबेल, जिला-जशपुर (छ.ग.)
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला बघिमा – 2203070530101 पद10,000 /- रुप्रधान पाठक, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला बघिमा, विकासखंड-जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.)
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला धनापाठ – 2203010441101 पद10,000 /- रुप्रधान पाठक, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला धनापाठ, विकासखंड-बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.)
पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय मनोरा – 2203120471801 पद10,000 /- रुप्राचार्य, पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय मनोरा, विकासखंड-मनोरा, जिला-जशपुर (छ.ग.)
पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय पत्थलगांव – 2203131240701 पद10,000 /- रुप्राचार्य, पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय पत्थलगांव, विकासखंड-पत्थलगांव, जिला-जशपुर (छ.ग.)
पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय कोतबा – 2203130962301 पद10,000 /- रुप्राचार्य, पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय कोतबा, विकासखंड-पत्थलगांव, जिला-जशपुर (छ.ग.)
पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय कुनकुरी – 2203100623701 पद10,000 /- रुप्राचार्य, पीएमश्री सेजेस उ.मा. विद्यालय कुनकुरी, विकासखंड-कुनकुरी, जिला-जशपुर (छ.ग.)

अशंकालिक योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक हेतु योग्यता –

  1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से शारीरिक शिक्षा डिग्री या योग शिक्षा सम्बंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षक/प्रशिक्षक।
  2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी को प्राथमिकता दिया जावेगा।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

आवेदन के साथ एक लिफाफा स्वय का पता लिखा 5.00 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ सलग्न करना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।

आवश्यक लिंक

नोटिफिकेशन/आवेदन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *