CMHO Sukma Recruitment 2024-25 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकमा अंतर्गत विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, देखे

CMHO Sukma Recruitment

CMHO Sukma Recruitment 2024-25 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 02/01/2025 शाम 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आयु सिमा

01 जनवरी 2024 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्स्कीय पद हेतु आयु की गड़ना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जावेगी।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 19 दिसंबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि – 02 जनवरी 2025 सांय 05:00 बजे तक

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम वेतन प्रतिमाह पद की संख्यान्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
MO (RBSK) Female25,000 रु /-04(BAMS/BHMS/BUMS Degree Form any Recognized University Course With Live Registration in CG Paramedical Council.
(Common Merit List will be Prepared)
Physiotherapist18,000 रु /-04Bechelor,s Degree in Physiotherapist (BPT)
Laboratory Technicians RBSK14,000 रु /-0112th Passed With Biology Subject & DMLT/BMLT Course with Live Registration in CG Paramedical Council.
(Common Merit List will be Prepared)
Nursing Officer Trauma & Emergency16,500 रु /-02BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
(Common Merit List will be Prepared)
Nursing Officer-UHWC16,500 रु /-03BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
(Common Merit List will be Prepared)
Staff Nurse-SNCU16,000 रु /-02BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
(Common Merit List will be Prepared)
MPW (Male)-UHWC12,000 रु /-0212th Passed and MPW Passed & INC Affiliated Training Center & Live Registration in CG Nursing Council.
2nd ANM12,000 रु /-0312th Passed and ANM Passed & INC Affiliated Training Center & Live Registration in CG Nursing Council.
Counselor-NHM12,000 रु /-01Post Graduate Degree/Diploma in (Psychology/Counseling/Health Education/ Mass Communication/ Social Science
RMA22,000 रु /-08PMHM

आवेदन कैसे करे CMHO Sukma Recruitment

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप एवं समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्ट्रेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड-494111 में रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से प्रेषित कर सकते है। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

अन्य नियम एवं शर्ते

आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

आवेदन शुल्क :-

  • विकलांग/अ.जा./अ.ज.जा./महिला – 100 रु /-
  • अपिव – 200 रु /-
  • अनारक्षित – 300 रु /-

आवश्यक लिंक

विभागीय वेबसाइट

विभागीय विज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *