Collector Office Bijapur Recruitment 2025 : कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर में आधार संचालक /ऑपरेटर की भर्ती, देखे

Collector Office Bijapur Recruitment

Collector Office Bijapur Recruitment 2025 : कार्यालय कलेक्टर जिला स्तरीय ई-गवर्नेस सोसायटी जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आधार संचालक / ऑपरेटर की कुल 19 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं अहर्ताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है-

आयु सिमा

अभ्यर्थी को कम से कम 18 वर्ष आयु होना अनिवार्य है।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां Collector Office Bijapur Recruitment

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2025

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद – आधार संचालक/ऑपरेटर

ब्लॉक शासकीय कार्यालय का नामआधार सेवा केंद्र की संख्या
बीजापुरकार्यालय कलेक्टर बीजापुर01 पद
बीजापुरजिला पंचायत बीजापुर01 पद
बीजापुरजनपद पंचायत बीजापुर01 पद
बीजापुरनगर पालिका बीजापुर01 पद
बीजापुरएसडीएम कार्यालय बीजापुर01 पद
बीजापुरतहसील कार्यालय बीजापुर01 पद
बीजापुरतहसील कार्यालय गंगालूर01 पद
भैरमगढ़एसडीएम कार्यालय भैरमगढ़01 पद
भैरमगढ़तहसील कार्यालय भैरमगढ़01 पद
भैरमगढ़तहसील कार्यालय कुटरू01 पद
भैरमगढ़जनपद पंचायत भैरमगढ़01 पद
भैरमगढ़नगर पंचायत भैरमगढ़01 पद
भोपालपटनमएसडीएम कार्यालय भोपालपटनम01 पद
भोपालपटनमतहसील कार्यालय भोपालपटनम01 पद
भोपालपटनमजनपद पंचायत भोपालपटनम01 पद
भोपालपटनमनगर पंचायत भोपालपटनम01 पद
उसूरएसडीएम कार्यालय उसूर01 पद
उसूरतहसील कार्यालय उसूर01 पद
उसूरजनपद पंचायत उसूर01 पद

न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता :-

  1. आवेदक कम से कम 12 वीं या दो वर्ष ITI (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण हो, वर्तमान में किसी भी संस्था का नियमित विद्यार्थी न हो।
  2. आवेदक को कंप्यूटर सम्बन्धी ज्ञान होना चाहिए।
  3. आवेदक प्रतिभूति, बिमा, बैंक गारंटी या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो।

आवेदन कैसे करे

आधार परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समस्त दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इस कार्यालय (कार्यालय कलेक्टर, जिला बीजापुर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, कक्ष क्र.04 सी.जी. स्वान कक्ष, जिला बीजापुर, पिन 494444) में स्वय उपस्थित होकर विज्ञापन दिनांक के 15 दिवस के भीतर आवेदन करना होगा।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

कोई व्यक्ति आधार संचालक ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्ह नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्ध दोष किया जा चूका हो।

आवेदक को NSEIT के द्वारा EA Superviser/Operetor की परीक्षा जगदलपुर/रायपुर में स्वय के व्यय से जाकर उत्तीर्ण करनी आवश्यक है, जिसके उपरांत UIDAI के द्वारा पंजीयन नंबर प्रदाय किया जाता है।

समय-समय पर जिले में विभागीय शिविर/आधार पंजीयन शिविर आयोजित किये जाते है। आवश्यकतानुसार आधार संचालक/ऑपरेटर को उक्त शिविर में अपनी सेवांए प्रदाय की जानी आवश्यक होगी।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।

आवश्यक लिंक

नोटिफिकेशन / आवेदन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *