DEO Bijapur Recruitment 2025 : जिला शिक्षा अधिकारी के तहत बीजापुर में रिक्त पदों की सीधी भर्ती, देखे

DEO Bijapur Recruitment

DEO Bijapur Recruitment 2025 : जिला बीजापुर के अंतर्गत संचालित शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में शिक्षा स्तर को सुधार करने हेतु जिले के विद्यालयों में विषयवार रिक्त एवं आवश्यक पदों के विरुद्ध निम्नानुसार शिक्षा मितान की व्यवस्था किया जाना है। इस हेतु इच्छुक एवं शैक्षणिक अहर्ता वाले अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

पदों का विवरण

जिला – बीजापुर

विषय

  • गणित – 19 पद
  • व्याख्याता भौतिक – 07 पद
  • व्याख्याता रसायन – 04 पद
  • व्याख्याता अंग्रेजी – 09 पद
  • व्याख्याता जिव विज्ञानं – 08 पद

मानदेय :- शिक्षा मितान को 18000 /- रु डी.एम.एफ. मद से भुगतान उपस्थिति के आधार पर किया जावेगा।

शैक्षणिक अहर्ता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सम्बंधित विषय में 50 प्रतिशत के साथ स्नातकोत्तर/समकक्ष एवं बी.एड. की उपाधि।

आयु सिमा सम्बंधित जानकारी

आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परन्तु आयु सिमा में समान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट सम्बन्धी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागु होंगे।

आवश्यक तिथियां

आवेदन पत्र प्रेषित करने की शुरुआती तिथि 20.08.2025 से आवेदन की अंतिम तिथि 28.08.2025 शाम 04:00 बजे तक है।

आवेदन प्रक्रिया DEO Bijapur Recruitment

आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय में कार्यालय में उपस्थित होकर एवं स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रेषित कर सकते है।

नियम एवं शर्ते

निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जावेगा।

आवेदक को लिफाफा के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम एवं विषय उल्लेखित करना अनिवार्य होगा।

अपूर्ण अष्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी सम्बंधित को पृथक से नहीं दी जावेगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया स्नातकोत्तर योग्यता का 60 अंक एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंक का 40 को जोड़कर मैरिट तैयार किया जावेगा।

आवेदन फॉर्म/नोटिफिकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *