DEO Narayanpur Recruitment 2025 : जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर में रिक्त पदों की भर्ती, देखे पूरा विवरण

DEO Narayanpur Recruitment 2025

DEO Narayanpur Recruitment 2025 : जिला नारायणपुर के अनुमोदन उपरांत जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय एजुकेशन हब गरांजी, जिला-नारायणपुर में विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराये जाने हेतु निम्नांकित विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की पूर्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

रिक्त पद का विवरण

पदनाम निश्चित मानदेय प्रतिमाह वांछनीय योग्यता
स्पेशल एजुकेटर (द्रष्टि बाधित)23,000 /- रुआर.सी.आई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से (द्रष्टि बाधित) विशेष शिक्षा में (डी.एड./बी.एड.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
ऑडियोलाजिस्ट32,000 /- रुआर.सी.आई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर व विशेष शिक्षा में (बी.एस.एल.पी.) के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
फिजियोथेरपिस्ट32,000 /- रुआर.सी.आई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर व विशेष शिक्षा में (बी.पी.टी.) के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

कुल – 03 पद

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।

आयु

आवेदक का उम्र 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आयु की गणना दिनांक 01 जुलाई 2025 की स्थिति में की जावेगी। उम्र में शासन के द्वारा नियमानुसार छूट का प्रावधान होगा।

वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु दिशा निर्देश

इंटरव्यू का दिनांक/दिन – 08.09.2025 दिन सोमवार

  • सलग्न आवेदन पत्र निर्धारित भरी हुई पूर्ण जानकारी के साथ अभ्यर्थियों का पंजीयन – प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक।
  • पात्र/अपात्र सूचि का प्रकाशन, दावा आपत्ति का निराकरण – दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक।
  • दावा आपत्ति उपरांत पात्र सूचि का प्रकाशन साक्षात्कार हेतु – 03:00 बजे से 05:00 बजे तक।
  • अंतिम चयन सूचि का प्रकाशन – 05:30 बजे।

आवेदन DEO Narayanpur Recruitment 2025

इच्छुक अभ्यर्थी सलग्न निर्धारित फार्म प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इंटरव्यू स्थल-कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-नारायणपुर छत्तीसगढ़ कक्ष क्र.75 में उपस्थित होवे।

नियम एवं शर्ते

स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन पत्र के साथ सलग्न समस्त प्रमाण पत्र को स्व-प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या की स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति नारायणपुर को होगा।

आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र सलग्न किया जाना होगा।

आवेदन में आवेदक अनुसूचित जनजाती/अ.जा./अ.पि.व. श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन फॉर्म/नोटिफिकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *