District Education Officer Korba Bharti 2025 : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोरबा छग. के अंतर्गत शिक्षक एवं भृत्य के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के माध्यम से पूर्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
आयु सिमा
अभ्यर्थी के आवेदन दिनांक को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15.07.2025
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
पद नाम | एकमुश्त मानदेय | शैक्षणिक योग्यता |
प्राथमिक शाला शिक्षक | 11000 /- (ग्यारह हजार रूपये) | प्राथमिक शाला हेतु अभ्यर्थी / आवेदक की अहर्ता 12वीं उत्तीर्ण+डीएड / डीएलएड होना चाहिए। |
पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षक | 13000 /- (तेरह हजार रूपये) | पूर्व माध्यमिक शाला हेतु अभ्यर्थी / आवेदक की अहर्ता सम्बंधित रिक्त पद के विषय में स्नातक+बीएड होना चाहिए। |
पूर्व माध्यमिक / हाई / हायर सेकेंडरी विद्यालय में भृत्य | 8500 /- (आंठ हजार पांच सौ रूपये) | कक्षा 8वीं उत्तीर्ण |
आवेदन कैसे करे District Education Officer Korba Bharti
आवेदन सम्बंधित संस्था में जमा किया जाना है।
अन्य नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।
आवेदन करने से पहले एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।