District Hospital Kanker Bharti 2025 : जिला चिकित्सालय कांकेर में आई रिक्त पदों की सीधी भर्ती

District Hospital Kanker Bharti

District Hospital Kanker Bharti 2025 : कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर संविदा भर्ती हेतु वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। इस हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से निर्धारित तिथियों व स्थान पर सलग्न प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ समय प्रातः 9:00 बजे से अपरान्ह 11:00 बजे तक स्वय उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आयु सिमा

संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु गणना हेतु आधार वर्ष 01.01.2025 होगा।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 27.06.2025 से

आवेदन की अंतिम तिथि – 02.07.2025 तक

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम पद की संख्या वेतन प्रतिमाह
Community Health Officer53 पद16,500 रु /-
Nursing Officer-UHWC02 पद16,500 रु /-
MPW (Male) UHWC02 पद14,000 रु /-
Jr. Secretrial Assistant-LDC-UHWC02 पद12,000 रु /-
Class-IV-UHWC02 पद10,000 रु /-
Physiotherapist-NUHM01 पद18,000 रु /-
Lab Assistant02 पद12,000 रु /-
Aya Bai01 पद8,800 रु /-
Cleaner01 पद8,800 रु /-
Feeding Demonstrator01 पद12,000 रु /-
Laboratory Technicians01 पद14,000 रु /-
Dental Surgeons03 पद27,500 रु /-

शैक्षणिक योग्यता – सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।

आवेदन कैसे करे District Hospital Kanker Bharti

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में कार्यालय के पते पर उपस्थित होकर वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक, कुरियर या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

आवश्यक लिंक

विभागीय वेबसाइट

विभागीय विज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *