District Panchayat Pamgarh Bharti 2025 : कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर चांपा का पत्र क्रमांक / 9772 / एनआएलएम / जीप / 2024 पामगढ़, दिनांक 03.07.2024 के द्वारा दिए निर्देशानुसार अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ का गठन किया गया है। उक्त उत्पादक कंपनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से सम्बन्धी कार्यो का लेखाजोखा हिसाब-किताब इत्यादि कार्य को सुचारु रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम-लेखापाल का चयन हेतु निम्नांकित शर्तो के अधीन आमंत्रित किया जाता है।
अतः इच्छुक महिला / पुरुष उम्मीदवार कार्यकालीन समयावधि में रजिस्टर्ड डाक में माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है।
आयु सिमा District Panchayat Pamgarh Bharti
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी, 2025 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21.08.2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 10.09.2025
पद की जानकारी
पद – लेखापाल
कुल – 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी-काम एवं कंप्यूटर के क्षेत्र में 01 वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
यदि स्व सहायता समूह में सलग्न सदस्य एवं उसके परिवार के सदस्य द्वारा उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करते है, तो चयन हेतु प्राथमिकता पर विचार किया जा सकता है।
अनुभव –
सम्बंधित विषय के कार्य में न्यूनतम 01 वर्ष का कार्यानुभव।
मानदेय –
लेखापाल हेतु मासिक मानदेय एकमुश्त अधिकतम 10,000 /- रु प्रतिमाह के मध्य बीओडी सदस्यों के अनुमोदन एवं जिला मिशन प्रबंधन इकाई की सहमति पर निर्धारित किया जावेगा।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन डायरेक्टर अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा, पता-राजेश कुमार खाण्डेकर, वार्ड नं-03, पुरानी बस्ती पामगढ़, पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) पिन नं-495554 के नाम पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित अंतिम दिनांक 10.09.2025 शांय 05:30 बजे तक स्वीकार किया जावेगा।
उक्त समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्ते
हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।
कंप्यूटर एवं एम.एस.ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हो।
रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता।
स्वय का वाहन (दो-पहिया) आने जाने के लिए।