District Raigarh Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर का आदेश क्र./वनो./पंजी/सह/सह/2016/01 रायपुर दिनांक 19.05.2016 द्वारा स्वीकृत प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित प्रबंधक सेवा (नियोजन निबंधन तथा कार्य स्थिति) नियम सेवा नियम के अध्याय 02 के अनुसार जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित रायगढ़ छ.ग. के कार्यक्षेत्रान्तर्गत कार्यरत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित केडार/करनपाली एवं खरसिया में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 19.09.2025 शाम 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
आयु सिमा District Raigarh Vacancy
01 जनवरी 2025 को आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो।
यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सिमा अधिकतम 05 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रावधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयु सिमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
आवश्यक तिथियां
आवेदन की शुरूआती तिथि – 22.08.2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 19.09.2025 शाम 05:00 बजे तक
रिक्त पदों का विवरण
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम | पदनाम | पदों की संख्या |
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित केडार | प्रबंधक | 01 पद |
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित करनपाली | प्रबंधक | 01 पद |
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित खरसिया | प्रबंधक | 01 पद |
निर्धारित योग्यताएं –
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण होगी।
अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
यह आवश्यक होगा की अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2021 से 2025 तक में से कम से कम 03 वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500-500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो एवं तेंदूपत्ता संग्रहण कार्ड में अभ्यर्थी का नाम अंकित हो।
अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा।
अन्य अहर्ताएं –
मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।
अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो, आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिए कार्यवाही जारी/पंजीकृत न हो, किसी न्यायालय से सजायाफ्ता न हो।
वेतनमान –
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा।
आवेदन प्रक्रियां
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जिला-रायगढ़ छत्तीसगढ़ के पते में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से भेजा जावे अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा।
पोस्ट/डाक कार्यालय द्वारा आवेदन विलंब से प्रेषित करने की स्थिति में इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
अन्य
निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
चयनित अभ्यर्थी को अपना मूल दस्तावेजों को चयन समिति के पास प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
कार्य पर उपस्थित होने के पूर्व प्रबंधक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी का पुलिस विभाग से सत्यापन अनिवार्य होगा।
चयनित अभ्यर्थी को चिकित्सा जाँच (शासकीय चिकित्सालय) के मापदंडो में स्वस्थ पाया जाना अनिवार्य होगा इस हेतु अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
यात्रा भत्ता –
प्रबंधको को संघ द्वारा स्वीकृत दरों पर यात्रा भत्ता देय होगा।