District Surajpur Bharti 2025 : कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला-सूरजपुर अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वयक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम) तथा उपखण्ड स्तर पर एमआईएस सहायक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 18.09.2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर में आमंत्रित किया जाता है। विवरण निम्नानुसार है –
आयु सिमा District Surajpur Bharti
आवेदक की अधिकतम आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन जारी एवं आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28.08.2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 18.09.2025
पदों का विवरण
पद का नाम | मानदेय | शैक्षणिक योग्यता |
जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम) | 30,000 /- रु | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि। कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जिसमे एमएस ऑफिस इत्यादि सम्मलित है। |
एमआईएस सहायक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम) | 20,000 /- रु | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि। कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जिसमे एमएस ऑफिस इत्यादि सम्मलित है। |
कुल – 03 पद
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वय सत्यापित कर निर्धारित तिथि एवं समय में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत/जमा करेंगे।
अन्य नियम एवं शर्ते
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस सम्बन्ध में निवास प्रमाण पत्र सलग्न करे।
आवेदक को रीतिरिवाजों, जनजातीय परम्पराओं, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
मूल दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति भी सलग्न करे।