DLSA Balod Recruitment 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद में रिक्त पदों की आई भर्ती, देखे

DLSA Balod Recruitment

DLSA Balod Recruitment 2025 : कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोद छग. अंतर्गत डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है :-

आयु सिमा

आवेदक की आयु न्यूनतम 18+ होनी चाहिए।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 02.07.2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 21.07.2025

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

  • डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता :-

  • Practical in Criminal low for at last 7 years,
  • Excellent Understanding of Criminal low,
  • Excellent oral and written communication skills,
  • Skill in legal research,
    Thorough understanding of ethical duties of defense counsel,
    Ability to work effectively and efficiently with others,
    Most have handled at least 20 criminal trials in session courts, may be
    relaxed in exceptional circumstances by Hon”ble executive Chairman, SLSA,
  • IT knowledge with proficiency in work.

मानदेय :- एकमुश्त 40,000 /- रु मासिक।

आवेदन कैसे करे DLSA Balod Recruitment 2025

आवेदन पत्र, विज्ञापन के साथ सलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर, वह आवेदित पद, जिसके लिए आवेदन किया गया हो, स्पष्ट रूप से उल्लेखित कर प्रेषित किया जावे। जैसे कि-“डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल (संविदा)” के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो। प्रेषित किया जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर बालोद, जिला-बालोद (छ.ग.) पिन कोड-491226 के पता पर प्रेषित किया जावे। केवल वह आवेदन पत्र हि स्वीकार किये जाएंगे, जो की स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किये गए हो और इस कार्यालय को दिनांक 21.07.2025 की संध्या 05:00 बजे तक प्राप्त हो गए हो।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

आवश्यक लिंक

विभागीय वेबसाइट

विभागीय विज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *