High Court Bilaspur Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, जिला-बिलासपुर अंतर्गत “आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्य:- सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टाफ, पम्प अटेंडेंट) के पद पर भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिको से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
आयु सिमा High Court Bilaspur Recruitment
- दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो परन्तु 30 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो। (केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हेतु आयु सिमा अधिकतम 40 वर्ष होगी)
- अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये परिपत्रों के अनुसार अधिकतम आयु सिमा में निम्नानुसार छूट की पात्रता होगी।
छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 05 वर्ष
महिला अभ्यर्थियों हेतु 10 वर्ष (केवल ऐसी महिलाएं, जो छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी हो)
स्थायी अथवा अस्थायी शासकीय कर्मचारी हेतु उपरोक्त छूट के अतिरिक्त 05 वर्ष।
परन्तु किसी भी परिस्थिति में अधिकतम आयु सिमा 45 वर्ष से अधिक न हो।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2025
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम | आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्य:- सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टाफ, पम्प अटेंडेंट) |
वेतनमान | कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन |
पद का विवरण | अनारक्षित – 17 पद अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद अनुसूचित जाती – 06 पद अनुसूचित जनजाति – 07 पद |
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य। |
आवेदन कैसे करे
पूर्णतः भरे हुए हस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्म तिथि के प्रमाण पत्र से सम्बंधित स्वप्रमाणित दस्तावेज (यथा-जन्म/आयु प्रमाण पत्र, कक्षा 8वीं प्रमाण पत्र), जाती निवास एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद “आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी” लिखा हो तथा लिफाफे के बाई ओर विज्ञापन क्रमांक 03/2025 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो एवं “रजिस्ट्री जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), पिन-495220” को सम्बोधित हो, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के गेट क्रमांक-02 में रखे गए “ड्रॉप बॉक्स” में अंतिम तिथि 23.08.2025 की संध्या 05:00 बजे तक डालें जा सकते है।
अन्य नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे तथा इस सम्बन्ध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा।
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
किसी भी अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जावेगा।
आवेदक को अच्छा चरित्र, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है तथा किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थता उनकी नियुक्ति हेतु अनर्ह होगी।
एक से अधिक पति /पत्नी न हो अन्यथा वे नियुक्ति हेतु अनर्ह होंगे।
महिलाओं हेतु आरक्षित पद का आरक्षण केवल उन्ही महिला अभ्यर्थियों को दिया जावेगा जो छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हो।
अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को क्रीमीलेयर के अंतर्गत नहीं होना चाहिए।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।
ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिनकी दिव्यांगता 40% से कम है, उन्हें आरक्षित दिव्यांग पद के विरुध्द विचार नहीं किया जावेगा तथा उन्हें उनके सम्बंधित वर्ग में माना जाएगा।
समान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में 5/-, 10/- 20/- अथवा 50/- रूपये के स्टाम्प पर जो भी सुविधानुसार उपलब्ध हो, नोटरी से सत्यापित कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।