KVK Balrampur Recruitment 2025 : कृषि विज्ञानं केंद्र, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत यंग प्रोफेशनल-1 के रिक्त पद पर संविदा भर्ती के माध्यम से पूर्ति किया जाना है, इस हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 04.09.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
पदों का विवरण KVK Balrampur Recruitment
पदनाम | पद संख्या | मानदेय प्रतिमाह |
यंग प्रोफेशनल-1 | 01 पद | 30,000 /- रु |
शैक्षणिक योग्यता
Post Graduate in Agronomy form recognized Agricultural University. Desirable Experience: Minimum 02+ year of Experience in the field diagnostic study. quantitative and qualitative data collection and analysis, Integrated Farming System Models and Extension technology across the rural based livelihood projects in SAU/ICAR/Govt/NGO
आवश्यक तिथियां
आवेदन पत्र प्रेषित करने की शुरूआती तिथि – 18.08.2025
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि – 04.09.2025
साक्षात्कार दिनांक – 05.09.2025
आयु सिमा
आवेदन के अंतिम दिनांक को अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। \
यंग प्रोफेशनल-1 पद हेतु अ.जा. अ.ज.जा. अ.पि.वर्ग एवं महिल अभ्यर्थियों हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार उच्च आयु सिमा में 05 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। किन्तु सभी प्रकार के छूट के पश्चात् अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय के पते पर ईमेल के माध्यम से अथवा प्रत्यक्ष रुप से जमा कर सकते है।
नियम एवं शर्ते
छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।