LADCS Korea Bharti 2025 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया, बैंकुठपुर (छ.ग.) के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) के निम्नांकित पदों पर संविदात्मक भर्ती किये जाने हेतु अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आयु सिमा
आवेदक की आयु 18+ होनी चाहिए।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 07 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 02 फरवरी 2025 संध्या 05:00 बजे तक
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम | पद की संख्या | सैलरी | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
कार्यालय सहायक/क्लर्क | 02 पद | 15,000 रु /- प्रतिमाह | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिए। पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टायपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है। श्रुत लेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुत के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए। फ़ाइल रख रखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए। |
कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) | 02 पद | 9,000 रु /- प्रतिमाह | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण हो। |
आवेदन कैसे करे LADCS Korea Bharti
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि एवं समय तक कार्यालय प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायालय भवन रूम नं-45, बैंकुठपुर जिला-कोरिया (छ.ग.), पिन-497335 के पते में रखे ड्राप बॉक्स अथवा रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर सकते है।
अन्य नियम एवं शर्ते
कोरियर, ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
त्रुटिपूर्ण, अपूर्ण, अष्पष्ट एवं बिना हस्ताक्षर आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। जिसकी सुचना आवेदक को देने हेतु बाध्यता नहीं रहेगी।
आवेदक, आवेदन पत्र का सम्पूर्ण इंद्राज नीले बॉल पेन / डॉट पेन से ही करेगा। अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।
आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे।