LADCS Rajnangaon Bharti 2025 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट- सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आयु सिमा
उम्मीदवार दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सिमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कैलेंडर वर्ष 2025 की समाप्ति तक के लिए प्रदान की गई है।
किसी भी परिस्थिति में अधिकतम आयु सिमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 27 जनवरी 2025 प्रातः 11:00 बजे से
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 फरवरी 2025 संध्या 05:00 बजे तक
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
- रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) – 04 पद
- कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) – 04 पद
शैक्षणिक योग्यता :-
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) पद के लिए –
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिए।
- शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिए।
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीने, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
- कंप्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है। (Proficiency with good typing speed). किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट न्यूनतम ज्ञान।
कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) पद के लिए –
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं परीक्षा उत्तीर्ण हो।
वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 10,000 रु /- से लेकर प्रतिमाह अधिकतम 14,000 रु /- तक दिया जावेगा। पद के अनुसार।
आवेदन कैसे करे LADCS Rajnangaon Bharti 2025
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ सलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए.डी.आर. भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव छत्तीसगढ़, में रखे ड्राप बॉक्स पर कार्यकालीन दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
अन्य नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
निर्धारित समय एवं तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)
कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सिमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के पात्र नहीं होगा।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।