Mahila Baal Vikas Vibhag KCG Bharti 2024 : कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अहर्ताधारी इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 06.01.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
आयु सिमा
उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किये जाने वाले वर्ष के 01 जनवरी को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 23 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 06 जनवरी 2025
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
- केंद्र प्रशासक – 01 पद
- सायको सोशल काउंसलर – 01 पद
- केस वर्कर – 02 पद
- पैरा लीगल कार्मिक / वकील – 01 पद
- पैरा मेडिकल कार्मिक – 01 पद
- कार्यालय सहायक – 01 पद
- बहुउदेशीय कर्मचारी / रसोइया – 03 पद
- सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड – 03 पद
शैक्षणिक योग्यता – ऑफिसियल नोटिफिकेशन चैक करे।
वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 11,360 रु /- से लेकर प्रतिमाह अधिकतम 31,450 रु /- तक दिया जावेगा। पद के अनुसार।
आवेदन कैसे करे Mahila Baal Vikas Vibhag KCG Bharti
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि में कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मबावि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई छग. के पते में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
अन्य नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।