NHM Gorela-Pendra-Marwahi Bharti 2024-25 : अभी-अभी जिला चिकित्सालय गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में आई विभिन्न पदों में सीधी भर्ती, देखे

NHM Gorela-Pendra-Marwahi Bharti

NHM Gorela-Pendra-Marwahi Bharti 2024-25 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत आर.ओ.पी. के अनुसार तथा मानव संसाधन निति 2018 में दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति, जिला गोरेला-पेंड्रा-मरवाही के अंतर्गत निम्न संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है, निर्धारित प्रारूप में दिनांक 17/01/2025 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आयु सिमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्स्कीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 27 दिसंबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि – 17 जनवरी 2025

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम पद की संख्या सैलरी
Cummunity Health Officer2016,500 रु /-
Staff Nurse-SNCU1116,000 रु /-
Staff Nurse-NBSU916,000 रु /-
Staff Nurse-UHWC216,500 रु /-
Social Worker122,000 रु /-
Physiotherapist218,000 रु /-
Pharmacist116,500 रु /-
Laboratory Technicians314,000 रु /-
Laboratory Technicians-DPHL414,000 रु /-
Radiographer / X ray Technicians215,000 रु /-
MPW (M)-UHWC214,000 रु /-
Secretarial Assistant113,650 रु /-
Jr Secretarial Assistant112,000 रु /-
Jr Secretarial Assistant-UHWC212,000 रु /-
Class 4-UHWC210,000 रु /-
Cleaner38,800 रु /-

शैक्षणिक योग्यता – 8वीं/ 10वीं/ 12वीं / बीएससी नर्सिंग/ जीएनएम/ सार्टिफिकेट/ BMLT/ DMLT / डिग्री Or डिप्लोमा इन फार्मेसी/ डिप्लोमा/ BPT / ग्रेजुएट/ M.Phil. अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे।

आवेदन कैसे करे NHM Gorela-Pendra-Marwahi Bharti

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप एवं समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गोरेला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ दुर्गा सरोवर के पास, पेंड्रा, के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते है। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

अन्य नियम एवं शर्ते

अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र सलग्न करना अनिवार्य होगा।

अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेंगे।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

आवेदन शुल्क :-

आवश्यक लिंक

विभागीय वेबसाइट

विभागीय विज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *