Sakhi One Stop Centar GPM Bharti 2025 : सखी वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत जीपीएम में आई निम्न पदों पर सीधी भर्ती, देखे कैसे करे आवेदन

Sakhi One Stop Centar GPM Bharti

Sakhi One Stop Centar GPM Bharti 2025 : सखी वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में आई रिक्त पदों की सीधी भर्ती, इस हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 31.01.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

आयु सिमा

सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किये जाने वाले वर्ष के 01 जनवरी को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटो को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सिमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आयु के सत्यापन समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 08वीं, 10वीं की अंकसूची, जिसमे जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2025 शाम 05:00 बजे तक

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद का नामपद की संख्या सैलरी प्रतिमाह
केंद्र प्रशासक01 पद31,450 रु /- प्रतिमाह
साइको-सोशल काउंसलर01 पद25,780 रु /- प्रतिमाह
केसवर्कर02 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
पैरा लीगल कार्मिक / वकील01 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
पैरा मेडिकल कार्मिक01 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
कार्यालय सहायक01 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
बहुद्देशीय कर्मचारी / रसोईया03 पद11,720 रु /- प्रतिमाह
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड03 पद11,360 रु /- प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता – विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे Sakhi One Stop Centar GPM Bharti

उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से निर्धारित तिथि एवं समय तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-गोरेला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ के पते पर प्रेषित कर सकते है।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

पदों पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सिमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा / होगी।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे।

आवश्यक लिंक

विभागीय वेबसाइट

विभागीय विज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *