Sangwari Guruji School Balod Bharti 2025 : संगवारी गुरूजी विद्यालय बालोद में आई शिक्षकों की भर्ती, अंतिम तिथि 01.08.2025

Sangwari Guruji School Balod Bharti

Sangwari Guruji School Balod Bharti 2025 : जिले में संचालित शासकीय हाई/हायर सेकेंडरी एवं आदिवासी वनांचल क्षेत्र डोंडी के प्राथमिक शाला में जहा दर्ज संख्या अधिक है, तथा शिक्षकों की संख्या काम है। ऐसी शालाओं का चिन्हांकन कर उक्त शाला में अध्यापन कार्य सुचारु रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा “संगवारी गुरूजी” के रूप में व्यवस्था कर बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

आयु सिमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना आवश्यक है।
आयु की गणना 01.01.2025 के आधार पर की जावेगी।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 25.07.2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 01.08.2025 सांय 04:00 बजे तक

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

संगवारी गुरूजी पद व्याख्याता पद के अनुरूप अहर्ताएं :-

विषय एकमुश्त मानदेय निर्धारित योग्यता
हिंदी20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
संस्कृत20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय (संस्कृत/क्लासिक/आचार्य) में किसी एक विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
अंग्रेजी20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
गणित20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय (गणित/एप्लाइड गणित) में से किसी एक विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
सामाजिक विज्ञानं20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय (इतिहास/राजनीति शास्त्र/अर्थशास्त्र/भूगोल) में से किसी एक विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
जिव विज्ञानं20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड. (वनस्पति शास्त्र/प्राणी शास्त्र/लाइफ साइंस/जैविकी/अनुवांशिकी/शुक्ष्म जैविक/जैव प्रद्योगिकी /आणविक जिव विज्ञानं/पादप कायिक तथा स्नातक स्तर में प्राणीशास्त्र अथवा वनस्पीति शास्त्र) में एक विषय रहा हो।
भौतिक20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (भौतिक/इलेक्ट्रॉनिक्स/एप्लाइड भौतिक/न्यूक्लियर भौतिक) में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
रसायन20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (रसायन/बॉयोकेमेस्ट्री) में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
वाणिज्य20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड. (एकाउन्टेन्सी सहित वाणिज्य/फ़ास्ट एकाउंटिंग/फाइनेंसियल एकाउन्टेन्सी मुख्य विषय के रूप में रहा हो।)
राजनीती विज्ञानं/इतिहास20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.(राजनीती विज्ञानं/लोक प्रशासन/इतिहास /प्राचीन भारतीय इतिहास मुख्य विषय के रूप में रहा हो।)
भूगोल/अर्थशास्त्र20,000 /- रुमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड. (भूगोल/अर्थशास्त्र/एप्लाइड अर्थशास्त्र/बिजनेस अर्थशास्त्र मुख्य विषय के रूप में रहा हो।)

संगवारी गुरूजी हेतु सहायक शिक्षक पद के अनुरूप अहर्ताएं :-

विषय एकमुश्त मानदेय न्यूनतम योग्यता
15,000 /- रुमान्यता प्राप्त बोर्ड में न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी.एड./डी.एल.एड. तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।

कुल – 45 पद

आवेदन कैसे करे Sangwari Guruji School Balod Bharti

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय तक सम्बंधित विद्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

अभ्यर्थी आवेदन सम्बंधित शाला के संस्था प्रमुख/प्राचार्य के कार्यालय में स्वय उपस्थित होकर जमा करेंगे।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।

आवश्यक लिंक

नोटिफिकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *