WCD Rajnandgaon Recruitment 2025 : महिला एवं बाल विकास अंतर्गत राजनांदगांव में निम्न पदों पर भर्ती, देखे कैसे करे आवेदन

WCD Rajnandgaon Recruitment

WCD Rajnandgaon Recruitment 2025 : भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर राजनांदगांव में रिक्त पदों पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक एवं सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड सेवा प्रदाताओं की पद पूर्ति किये जाने पद अनुसार योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आयु सिमा

उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 03 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 20 जनवरी 2025

पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम पद की संख्या न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
पैरा लीगल कार्मिक/वकील01 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
पैरा मेडिकल कार्मिक01 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
कार्यालय सहायक01 पद18,420 रु /- प्रतिमाह
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड03 पद11,360 रु /- प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे WCD Rajnandgaon Recruitment

इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-राजनांदगांव पिन कोड-491441 में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।

अन्य नियम एवं शर्ते

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।

आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 08वीं, 10वीं की अंक सूचि की छायाप्रति सलग्न करे।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

मूल दस्तावेज की स्व-प्रमाणित छायाप्रति भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।

आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।

आवश्यक लिंक

विभागीय वेबसाइट

विभागीय विज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *