Zila Panchayat Surajpur Bharti 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला / विकासखंड स्तर के 14 रिक्त (संविदा) पदों पर भर्ती हेतु वांछित अहर्ताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से प्रकाशन तिथि दिनांक 18.06.2025 से 07.07.2025 कार्यकालीन समय 05:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
आयु सिमा
आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी, 2025 के आधार पर की जावेगी। आयु के प्रमाण स्वरूप 10 वी की स्वप्रमाणित अंकसूची सलग्न करना अनिवार्य होगा।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18.06.2025 से
आवेदन की अंतिम तिथि – 07.07.2025 तक
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
- विकास खंड परियोजना प्रबंधक – 02 पद
- क्षेत्रीय समन्वयक – 15 पद
- लेखा सह एम.आई.एस. सहायक – 06
शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक / स्नातकोत्तर समकक्ष उपाधि। कंप्यूटर कार्य का अनुभव।
वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 23,350 रु /- से लेकर प्रतिमाह अधिकतम 39,875 रु /- तक दिया जावेगा। पद के अनुसार।
आवेदन कैसे करे Zila Panchayat Surajpur Bharti
आवेदन पत्र निर्धारित तिथि एवं समय में स्वीकार किये जावेंगे। समस्त शैक्षणिक एवं अनुभव सम्बन्धी दस्तावेज (स्व प्रमाणित) की प्रति पंजीकृत / स्पीड डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर में कार्यकालीन अवधि व समय में प्रेषित किया जावे।
अन्य नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।